आठवीं कक्षा की छात्रा के मां बनने का मामला : वार्डन, एएनएम सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज

गढ़वा : मझिआंव प्रखंड स्थित एक सरकारी आवासीय विद्यालय के आठवीं की छात्रा के मां बनने के मामले में शुक्रवार की शाम प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़िता छात्रा ने बरडीहा थाना निवासी चंदन मेहता के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है इस मामले में पॉस्को एक्ट के तहत चंदन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2019 7:19 AM
गढ़वा : मझिआंव प्रखंड स्थित एक सरकारी आवासीय विद्यालय के आठवीं की छात्रा के मां बनने के मामले में शुक्रवार की शाम प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़िता छात्रा ने बरडीहा थाना निवासी चंदन मेहता के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है
इस मामले में पॉस्को एक्ट के तहत चंदन पर मामला दर्ज िकया गया है. उसके अलावा स्कूल की तत्कालीन वार्डेन स्नहेलता सिंह, एएनएम निर्मला कुमारी, रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ गोविंद सेठ, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बाबूलाल मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
आवेदन में पीड़ित छात्रा ने कहा है कि वह विद्यालय में नामांकन लेने के पहले से ही चंदन मेहता से प्यार करती थी़ वह अक्सर एक-दूसरे से मिला करते थे़ 2018 में दशहरा के समय चंदन ने शादी की बात कह कर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी. कुछ माह बाद उसे पेट दर्द हुआ तो वह दर्द का दवा खा लेती थी. 26 जून 2019 को जब उसे असहनीय दर्द हुआ तो वह अन्य छात्राओं के साथ अस्पताल इलाज के लिए गयी. स्कूल की वार्डेन भी वहां पहुंच गयी. थोड़ी देर बाद उसने बच्चे को जन्म दिया.
इस दौरान वार्डेन स्नेहलता सिंह, नर्स निर्मला कुमारी, डॉ गोविंद सेठ व बाबूलाल मेहता ने उससे कहा कि वह नाबालिग है. उन्होंने बच्चा जन्म देने की बात किसी से नहीं कहने को कहा. इसके बाद एएनएम निर्मला कुमारी उसके बच्चे को ले गयी और बोली की इस बच्चे को वह रख लेगी़ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अागे की कार्रवाई में जुट गयी है़
और लोग संदेह के घेरे में हैं : थाना प्रभारी
मझिआंव थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ कुछ और लोग संदेह के घेरे में है़ं

Next Article

Exit mobile version