झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : 16 सीटों पर आज थम जायेगा प्रचार, पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को

11 सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट रांची : राज्य में पांचवें और अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. इस चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर चुनाव होना है. उनमें से 11 सीटों पर राजमहल, पाकुड़, नाला, दुमका, जामताड़ा, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा व महागामा में मतदान का समय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 18, 2019 6:29 AM
11 सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट
रांची : राज्य में पांचवें और अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. इस चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर चुनाव होना है. उनमें से 11 सीटों पर राजमहल, पाकुड़, नाला, दुमका, जामताड़ा, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा व महागामा में मतदान का समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक तय किया गया है.
जबकि, पांच सीटों बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर व शिकारीपाड़ा में सुबह सात से तीन बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने मतदान का समय सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया है. पांचवें चरण के चुनाव के लिए चल रहा प्रचार का शोर 18 दिसंबर को थम जायेगा. प्रचार समाप्त होने का समय मतदान समाप्त होने की अवधि से 48 घंटे पहले निर्धारित किया गया है.
जिन पांच सीटों पर पांच बजे मतदान समाप्त होना है, वहां शाम पांच बजे प्रचार करने की अवधि खत्म होगी. जिन जगहों पर तीन बजे वोटिंग का समय किया गया है, वहां तीन बजे के बाद चुनाव प्रचार प्रतिबंधित होगा. प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों को केवल डोर टू डोर प्रचार की ही अनुमति होगी. इसके बाद रैली निकालना या प्रचार वाहन का इस्तेमाल करना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा. चुनाव आयोग सभी निर्वाची पदाधिकारियों के संपर्क में रह कर पूरी चुनावी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखे हुए है.

Next Article

Exit mobile version