रांची : झामुमो ने पीएम के सभास्थल पर उठाये सवाल

रांची : झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 दिसंबर को होने वाली चुनावी सभा के स्थल पर सवाल उठाया है. साथ ही पत्र लिख कर इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त से की है. केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 8:55 AM
रांची : झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 दिसंबर को होने वाली चुनावी सभा के स्थल पर सवाल उठाया है. साथ ही पत्र लिख कर इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त से की है. केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा धनबाद के बरवाअड्डा में प्रस्तावित है. यह स्थल बरआअड्डा स्थित विमानपत्तन में निर्धारित है. हवाई अड्डा के संरक्षित स्थान का उपयोग इमरजेंसी घटना होने पर की जाती है. चुनावी सभा के आयोजन से आकस्मिक सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है.
आदर्श आचार संहिता में राजनीतिक कार्यों के लिए सरकारी भवन व जमीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. पार्टी ने इस स्थान पर होने वाली चुनावी सभा को स्थगित करते हुए अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इधर पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है, पार्टी इसका विरोध करती है.

Next Article

Exit mobile version