रांची : हटिया-मुरी सेक्शन का निरीक्षण किया

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डन रीच कोलकाता के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी जीके द्विवेदी ने हटिया- मुरी सेक्शन का निरीक्षण किया. सबसे पहले नामकुम-टाटीसिल्वे स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक संख्या एमएच 22 का निरीक्षण किया अौर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इसके बाद टाटीसिल्वे-गंगा घाट के बीच समपार फाटक संख्या 16 एवं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 8:51 AM
रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डन रीच कोलकाता के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी जीके द्विवेदी ने हटिया- मुरी सेक्शन का निरीक्षण किया. सबसे पहले नामकुम-टाटीसिल्वे स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक संख्या एमएच 22 का निरीक्षण किया अौर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
इसके बाद टाटीसिल्वे-गंगा घाट के बीच समपार फाटक संख्या 16 एवं गंगा घाट-जोना स्टेशन के बीच पुल संख्या 269 का निरीक्षण किया. उन्होंने रांची में स्थित पीडब्ल्यूआइ स्टोर व हटिया स्टेशन के पास स्थित चालक एवं गार्ड लॉबी, कोचिंग डिपो, 140 टन क्षमता का क्रेन अौर दुर्घटना राहत ट्रेन का निरीक्षण किया. कई जगहों पर बेहतर कार्य करने पर कर्मियों को सराहा. रेल मंडल द्वारा प्रकाशित संरक्षा पुस्तिका का विमोचन भी किया.
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ, अपर मंडल रेल प्रबंधक अजीत सिंह यादव व एम एम पंडित, मुख्यालय गार्डन रीच कोलकाता से मुख्य रोलिंग स्टॉक अभियंता (फ्रेट )अतुल्य सिन्हा, मुख्य विद्युत अभियंता आर के तिवारी, मुख्य सिग्नल अभियंता एस मित्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version