झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : मतदानकर्मियों को सोनाहातू ले जा रही बस बुंडू में पलटी, 16 घायल

बुंडू : बुंडू से मतदानकर्मियों को सोनाहातू ले जा रही बस बुधवार की शाम पांच बजे चंचालू पहाड़ के पास पलट गयी. इस हादसे में शरीक अंसारी, दसई उरांव समेत 16 मतदानकर्मी घायल हो गये.दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी, एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को बुंडू अस्पताल इलाज के लिए भेजा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 6:05 AM
बुंडू : बुंडू से मतदानकर्मियों को सोनाहातू ले जा रही बस बुधवार की शाम पांच बजे चंचालू पहाड़ के पास पलट गयी. इस हादसे में शरीक अंसारी, दसई उरांव समेत 16 मतदानकर्मी घायल हो गये.दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी, एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को बुंडू अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. गंभीर रूप से घायलों को रिम्स रेफर किया गया है.
घटनास्थल पर इवीएम सहित मतदान कराने संबंधी सामग्री गिरा पड़ा था. यहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिसकर्मी कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. मतदान केंद्र में दूसरे मतदान कर्मियों को भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. इन मतदानकर्मियों की ड्यूटी राजकीय मध्य विद्यालय सोनाहातू, सेरेंगहातू और नीमडीह के चार बूथों पर थी.
मेडिका में चल रहा है घायलों का इलाज : हादसे में घायल मतदानकर्मियों को राजधानी के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिविल सर्जन वीबी प्रसाद खुद वहां मौजूद हैं और सभी घायल मतदानकर्मियों के स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए हैं.
घायल पोलिंग पार्टी से उपायुक्त ने की मुलाकात
रांची : विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही बस के सोनाहातू में दुर्घटनाग्रस्त होने बाद उपायुक्त राय महिमापत रे ने मेडिका अस्पताल में पोलिंग पार्टी के सदस्यों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
ड्राइवर की पहचान कर होगी कार्रवाई: उपायुक्त ने बस ड्राइवर की पहचान कर जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. हमारी पूरी पोलिंग पार्टी सुरक्षित है तथा सभी इवीएम भी सही सलामत हैं. मतदान कार्य के लिए रिजर्व टीम के कर्मियों को भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version