रांची : साथी की हत्या पर बिफरे अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर निकाला जुलूस

रांची : रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में रांची जिला बार एसोसिएशन के 2000 अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मौन जुलूस निकाल कर विरोध जताया. सभी अधिवक्ता दोपहर 12 बजे सिविल कोर्ट स्थित जिला बार एसोसिएशन के समीप जमा हुए और वहां से पैदल ही मौन जुलूस निकाल कर अलबर्ट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2019 8:04 AM
रांची : रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में रांची जिला बार एसोसिएशन के 2000 अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मौन जुलूस निकाल कर विरोध जताया. सभी अधिवक्ता दोपहर 12 बजे सिविल कोर्ट स्थित जिला बार एसोसिएशन के समीप जमा हुए और वहां से पैदल ही मौन जुलूस निकाल कर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे.
अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध जताते हुए मोमबत्ती जला कर अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद सभी अधिवक्ता वापस सिविल कोर्ट पहुंचे और बार भवन में दोपहर 12:45 बजे मौन जुलूस समाप्त हुआ. घटना के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताआें ने कार्य का बहिष्कार किया और अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा. उधर, पोस्टमार्टम के बाद अधिवक्ता का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव बिहार के औरंगाबाद ले जाया गया.पुलिस जांच में गोली मारते अपराधी की तसवीर भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. जांच जारी है.
अधिवक्ता पुत्र ने 12 पर करायी नामजद प्राथमिकी, कई को हिरासत में ले पुलिस की रही पूछताछ : अधिवक्ता के पुत्र अभिषेक सिंह ने 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें रमेश गाड़ी, उसका साला छोटू लकड़ा, सूरज लकड़ा, संजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुधीर यादव, रुक्मिणी देवी, रवि कुमार, चुन्नू गुड़िया तथा उसकी पत्नी सिशील गुड़िया, शाहिद अंसारी आदि का नाम शामिल है. इन सभी से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था़ इनमें से कई को कांके पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन लोगों से ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा, सिटी डीएसपी अमित सिंह, मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार, डीएसपी यशोधरा, कांके थाना प्रभारी विनय कुमार आदि ने पूछताछ की. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि किस जमीन को लेकर विवाद के कारण अधिवक्ता की हत्या की गयी है. जिस समय गोली मारी गयी थी, उस समय अधिवक्ता ठाकुर गांव से लौटे थे.
एसोसिएशन ने प्रधान न्यायायुक्त को दिया आवेदन: अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या के अलावा अधिवक्ता चंदन कुमार दीक्षित और जितेंद्र कुमार वर्मा पर भी जमीन माफिया और अपराधियों द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है. इससे सभी अधिवक्ता मर्माहत है. जिला बार एसोसिएशन के महासचिव कुंदन प्रकाशन ने कहा कि यही वजह है कि अधिवक्तागण कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. इसके वजह से न्यायालय का कार्य बाधित होगा. इसको लेकर अधिवक्ताआें पर कोई कार्रवाई नहीं की जाये.
मौन जुलूस में ये लोग हुए शामिल
इस जुलूस में रांची जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष शंभु अग्रवाल, सचिव कुंदन प्रकाशन, पूर्व सचिव संजय विद्रोही, पवन खत्री, अभिषेक भारती, अमर कुमार, राम कृष्ण भगत, सुरजीत राय, रतीश रोशन, राकेश सिंह अमेठिया, मानकी औजेया, संजय तिवारी, प्रिय रंजन, बबलू सिंह, प्रदीप तिवारी, मो तनवीर, विनोद सिंह, वरुण कुमार सिंह, अनिल कंठ, अखौरी अंजनी सहित कई अधिवक्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version