Ranchi में बोले चिदंबरम : नरेंद्र मोदी और झारखंड की रघुवर दास सरकार देश की सबसे निकम्मी सरकारें

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और झारखंड की रघुवर दास सरकार पर जमकर हमले किये. पूर्व वित्त मंत्री ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की रघुवर दास की अगुवाई वाली भाजपा सरकार को सबसे निकम्मी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2019 2:28 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और झारखंड की रघुवर दास सरकार पर जमकर हमले किये. पूर्व वित्त मंत्री ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की रघुवर दास की अगुवाई वाली भाजपा सरकार को सबसे निकम्मी सरकार करार दिया.

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री चिदंबरम ने लोगों से अपील की कि वे प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकें. उन्होंने कहा, ‘हमने हरियाणा में भाजपा को कमजोर किया. महाराष्ट्र में उसे सत्ता में आने से रोक दिया और लोगों से झारखंड में भाजपा को हराने की अपील करते हैं.’

इसे भी पढ़ें : VIDEO : तमाड़ में कौन मारेगा मैदान? विकास मुंडा, रीता, राम दुर्लभ सिंह मुंडा, राजा पीटर या कुंदन पाहन

उल्लेखनीय है कि आइएनएक्स मीडिया घोटाला में 106 दिन की सजा काटकर गुरुवार को नयी दिल्ली के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद से श्री चिदंबरम मोदी सरकार और भाजपा पर जोरदार हमले कर रहे हैं. सड़क से लेकर संसद तक सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं. झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

कांग्रेस नेता श्री चिदंबरम ने तेलंगाना में हुई मुठभेड़ पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद में क्या हुआ है, इसके तथ्यों की मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन, एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि पूरे मामले की गहन जांच होनी चाहिए, ताकि पता चले कि अपराधियों के भागने के दौरान मुठभेड़ हुई या इसे मुठभेड़ बना दिया गया. इसकी भी जांच करनी होगी कि अपराधी सचमुच में भाग रहे थे या नहीं.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र की भाजपा सरकार को नाकाबिल बताते हुए कहा कि उसकी नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था भारी संकट में है. राष्ट्रीय विकास दर पांच प्रतिशत के भी नीचे जाने की आशंका है. कहा, ‘देश की अर्थव्यवस्था भारी संकट में है. रिजर्व बैंक ने फरवरी में देश की विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान किया और सिर्फ 10 माह बाद दिसंबर में पांच प्रतिशत विकास दर होने की बात कही है. 10 माह के भीतर इतनी गिरावट कभी नहीं देखी गयी. यह अभूतपूर्व है.’

इसे भी पढ़ें : झारखंड चुनाव में केवल 12 प्रतिशत महिला उम्मीदवार

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के गंभीर संकट में होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि इसे अंग्रेजी में ‘डीप ट्रबल’ में लिखते समय डीप की स्पेलिंग में डी ई ई पी की बजाय आज डी ई ई……..पी लिखने की आवश्यकता होगी. इस शब्द में कम से कम 20 बार ई लिखना होगा.

उन्होंने कहा कि जिस देश में अनाज की इतनी पैदावार होती हो, वहां लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हों, यह ‘शर्मनाक’ है. उन्होंने देश में 20 हजार लोगों के भुखमरी की चपेट में आने का दावा किया. चिदंबरम ने कहा, ‘झारखंड की रघुवर दास सरकार भयानक रूप से नाकाबिल है और कुप्रबंधन की शिकार है. अतः भाजपा को सत्ता से बाहर करना ही होगा.’

इसे भी पढ़ें : झारखंड की स्टेफी टेरेसा का ‘हेमा मालिनी’ अवतार

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राज्य में अपने सहयोगियों झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद के साथ मिलकर एक काबिल सरकार देगी. लेकिन इस सवाल पर कि आखिर जेल में बंद लालू यादव और भाजपा की सहयोगी रही झामुमो के साथ वह कैसे काबिल सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, वह निरुत्तर रह गये. उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस झामुमो के साथ मिलकर काबिल सरकार राज्य को दे सकती है.

आइएनएक्स मीडिया घोटाले से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को जमानत मिलने के बाद पहली बार झारखंड विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों के लिए चुनाव प्रचार करने यहां पहुंचे चिदंबरम ने आइएनएक्स मीडिया से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इन्कार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version