विधानसभा चुनाव 2019 : हर बार आते रहे हैं नये चेहरे, युवाओं को तरजीह देते रहे हैं झारखंड के मतदाता

संजय अधिकतम 35 वर्ष वाली राजनीति की नयी पौध क्या यह पौध इस बार फिर सिंचित होगी? रांची : पूरी दुनिया युवा पीढ़ी को एक ताकत मानती है. युवाओं को लीक तोड़नेवाला, कुछ नया तथा कुछ बढ़ कर करनेवाला माना जाता है. यही वजह है कि अाम-अावाम भी राजनीति की नयी पौध को सिंचती रही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 2, 2019 5:09 AM

संजय

अधिकतम 35 वर्ष वाली राजनीति की नयी पौध क्या यह पौध इस बार फिर सिंचित होगी?

रांची : पूरी दुनिया युवा पीढ़ी को एक ताकत मानती है. युवाओं को लीक तोड़नेवाला, कुछ नया तथा कुछ बढ़ कर करनेवाला माना जाता है. यही वजह है कि अाम-अावाम भी राजनीति की नयी पौध को सिंचती रही है तथा मतदाता हर बार युवा प्रत्याशियों पर भरोसा जताते रहे हैं. झारखंड विधानसभा के गठन से लेकर अब तक के हर चुनाव में विधायक बननेवाले कई नये युवा चेहरे रहे हैं. यहां 35 वर्ष या कम उम्र वालों को हम युवा मान रहे हैं. राज्य गठन से ठीक पहले तत्कालीन बिहार के वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में पांच (स्व दुर्गा सोरेन सहित) युवा विधायक थे.

वहीं 2005 में इनकी संख्या 11, वर्ष 2009 में 13 तथा 2014 में सात थी. पर कुछ अपवाद छोड़ झारखंड विधानसभा में पहुंचने वाले युवा विधायकों में से किसी ने राजनीति में विशेष छाप नहीं छोड़ी. न सदन के अंदर, न बाहर. बल्कि दो युवा विधायकों ने तो खुद अपनी व राज्य की साख पर जो बट्टा लगाया, वह लंबे समय तक याद किये जायेंगे. बाद में दोनों जेल भी गये. देखना दिलचस्प होगा कि जनता 2019 के चुनाव में इस पीढ़ी पर कितनी उम्मीद जताती है.

जवां विधायक (उम्र, विधानसभा सीट)

2000

अर्जुन मुंडा (32, खरसांवा), सुदेश महतो (25, सिल्ली), सुदर्शन भगत (31,लोहरदगा), मधु कोड़ा (30, जगन्नाथपुर) व दुर्गा सोरेन (31,जामा).

2005

सुनील सोरेन (27, जामा), सौरभ नारायण सिंह (30, हजारीबाग), सत्यानंद भोक्ता (35, चतरा), विनोद सिंह (28, बगोदर), अपर्णा सेनगुप्ता (34, निरसा), अमूल्यो सरदार (34, पोटका), सुखराम उरांव (32, चक्रधरपुर), समीर उरांव (28, सिसई), भूषण तिर्की (34, गुमला), संजय प्रसाद यादव (34, गोड्डा) व भानुप्रताप साही (31, भवनाथपुर).

2009

रामचंद्र सहिस (34, जुगसलाई), बन्ना गुप्ता (35, प.जमशेदपुर), गीता कोड़ा (26, जगन्नाथपुर), हरि कृष्ण सिंह (30, मनिका), सुधा चौधरी (32, छतरपुुर), जयप्रकाश सिंह (29, सिमरिया), अमित यादव (27, बरकट्ठा), सौरभ नारायण सिंह (34, हजारीबाग), ढुलु महतो (34, बाघमारा), अरूप चटर्जी (35, निरसा), सीता सोरेन (30, जामा), नीलकंठ सिंह मुंडा (35, खूंटी) व हेमंत सोरेन (34, दुमका).

2014

जय प्रकाश सिंह भोक्ता (32, चतरा), आलोक कुमार चौरसिया (25, डाल्टनगंज), कुणाल षाड़ंगी (33, बहरागोड़ा), गीता कोड़ा (30, जगन्नाथपुर), विकास मुंडा (32, तमाड़) जयप्रकाश भाई पटेल (31, मांडू), रणधीर कुमार सिंह (32, सारठ).

Next Article

Exit mobile version