विकास वाली रघुवर सरकार और पहले की लूट की सरकार के बीच होगा चुनाव, सरयू पर बोले जावड़ेकर नाम वापसी की तारीख बाकी है

रांची : केंद्रीय वन-पर्यावरण व सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेेकर ने कहा है कि एक तरफ रघुवर दास के नेतृत्व में जनता का विकास करनेवाली सरकार है, दूसरी तरफ खुद का विकास करनेवा`ली सरकार के लोग है साफ-सुथरी, विकासवाली सरकार बनाम लूट की सरकार का चुनाव है़ झारखंड ने विपक्ष के नेतृत्व में घोटाले की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2019 6:59 AM

रांची : केंद्रीय वन-पर्यावरण व सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेेकर ने कहा है कि एक तरफ रघुवर दास के नेतृत्व में जनता का विकास करनेवाली सरकार है, दूसरी तरफ खुद का विकास करनेवा`ली सरकार के लोग है

साफ-सुथरी, विकासवाली सरकार बनाम लूट की सरकार का चुनाव है़ झारखंड ने विपक्ष के नेतृत्व में घोटाले की सरकार देखी है़

श्री जावेडकर रविवार को भाजपा के नव-निर्मित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के मीडिया सेंटर का उदघाटन भी किया़ केंद्रीय मंत्री ने कहा : हम चुनाव मैदान में है़ं इरादा और विश्वास है कि 65 पार का लक्ष्य हासिल करेंगे़ उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड बनाने वाली पार्टी है़

विपक्ष झारखंड को बनने से टालनेवाली पार्टी है़ वर्ष 93 में ही झारखंड बन जाता, लेकिन लोगों ने बनने नहीं दिया़ श्री जावड़ेेकर ने कहा कि देश में मोदी और राज्य में रघुवर दास की डबल इंजन की सरकार माओवादी का विस्तार नहीं होने दिया़ पहले देश के दौ सौ से ज्यादा जिले में माओवाद था, सिमट कर 35 जिले में रह गये. पहले लोग घर में सोने से डरते थे, अब घर के आंगन में सोते है़ं केंद्रीय मंत्री ने रघुवर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष में 1़ 17 लाख सरकारी नौकरी दी, एक दिन में 42 हजार नौकरी दे कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया़

पहले 18 हजार आदिवासियों को वन पट्टा मिला था, सरकार ने अब तक 43 हजार वन पट्टा दे दिया़ रघुवर सरकार ने एक रुपये में महिलाओं के नाम प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन का क्रांतिकारी कदम उठाया़ यह किसी भी प्रदेश में नहीं है़ लाखों महिलाएं संपत्ति की मालिक बनी़ 30 लाख महिलाओं को सेल्फ हेल्फ ग्रुप से जोड़ कर स्वरोजगार दिया़ केेंद्रीय मंत्री ने कहा कि 57 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ा़

उज्ज्वला योजना को लागू कर 33 लाख महिलाओं को धुअां से मुक्ति दी़ पांच लाख गरीबों के लिए आवास बने़ आदिवासियों के लिए सरकार ने वन उपज पर एमएसपी लागू किया, तो बिचौलियों की लूट से बचे़ आदिवासियों को उनके उपज के सही दाम मिल रहे है़ं मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेवीएल नरसिम्हा, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख, जफर इस्लाम, सुदेश वर्मा, प्रतुल शाहदेव, संजय जायसवाल और शिवपूजन पाठक सहित मौजूद थे़

इरादा और विश्वास है 65 पार करेंगे

सरयू पर बोले नाम वापसी की तारीख बाकी है

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेेकर से जब पूछा गया कि भाजपा नेता व मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तो श्री जावड़ेेकर ने इस सवाल को टाल दिया़ बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने बस इतना कहा कि नाम वापसी की तारीख बाकी है़ अभी इंतजार कीजिए़

Next Article

Exit mobile version