रांची :एक ही कैमरे से स्पीड और साउंड पॉल्यूशन होगा कैद

रांची : राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है. इस कड़ी में गुरुवार को रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर और ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की मौजूदगी में खेलगांव थाना के समीप स्टेट हाइवे पर स्पीड गन कैमरे का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 15, 2019 8:53 AM
रांची : राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है. इस कड़ी में गुरुवार को रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर और ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की मौजूदगी में खेलगांव थाना के समीप स्टेट हाइवे पर स्पीड गन कैमरे का ट्रायल किया गया. इस वजह से कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित हुई. कैमरे में डेसिबल मीटर भी लगा हुआ है.
इसके जरिये गाड़ियों की स्पीड के साथ ध्वनि प्रदूषण पर भी नजर रखी जायेगी. इससे वैसे लोगों की परेशानी बढ़ेगी, जो तय मापदंड से ज्यादा स्पीड में वाहन चलाते है. इसके साथ ही वैसे लोग भी जो साइलेंसर चेंज कर तेज आवाज में वाहनों को चलाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. ट्रायल के दौरान स्पीड गन सप्लाई करनेवाली कंपनी के कर्मियों के अलावा पुलिस के विशेषज्ञ भी मौजूद थे.
ट्रायल के दौरान देखा गया कि कैमरा वाहनों की स्पीड के साथ, नंबर प्लेट और साउंड को रिकाॅर्ड करता है कि नहीं. पाया गया कि सॉफ्टवेयर में कुछ सुधार की जरूरत है. सुधार के बाद फिर से स्पीड गन कैमरे का ट्रायल होगा. रांची पुलिस ने छह से सात स्पीड गन देने की मांग पुलिस मुख्यालय से की है.

Next Article

Exit mobile version