झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : झामुमो ने रांची से महुआ व सिल्ली से सीमा को उतारा

रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने गुरुवार देर शाम 14 प्रत्याशियों की सूची जारी की. झामुमो ने रांची से महुआ माजी और सिल्ली से सीमा महतो को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आजसू छोड़ कर झामुमो का दामन थामने वाले विकास मुंडा को तमाड़ से प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने दूसरी सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 8:04 AM

रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने गुरुवार देर शाम 14 प्रत्याशियों की सूची जारी की. झामुमो ने रांची से महुआ माजी और सिल्ली से सीमा महतो को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आजसू छोड़ कर झामुमो का दामन थामने वाले विकास मुंडा को तमाड़ से प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने दूसरी सूची में पांच महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है.

विधायक चंपई सोरेन, दशरथ गगराई, दीपक बिरुआ, बबिता महतो, सीमा महतो व निरल पूर्ति को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. बहरागोड़ा से हाल ही में भाजपा छोड़ कर झामुमो में शामिल होने वाले समीर कुमार मोहंती को प्रत्याशी बनाया गया है.

किस सीट पर कौन उम्मीदवार

प्रत्याशी सीट

समीर कुमार मोहंती बहरागोड़ा

रामदास सोरेन घाटशिला

संजीव सरदार पोटका

चंपई सोरेन सरायकेला

दशरथ गगराई खरसावां

दीपक बिरुआ चाईबासा

निरल पूर्ति मझगांव

जोबा मांझी मनोहरपुर

जिग्गा सुसारन होरो सिसई

बबिता महतो गोमिया

सबिता महतो ईचागढ़

सीमा महतो सिल्ली

महुआ माजी रांची

विकास मुंडा तमाड़