जमशेदपुर : पिता ने जतायी हत्या की आशंका बेंगलुरु पुलिस से जांच की मांग

जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पूर्व प्रेस सलाहकार हरेंद्र सिंह के पुत्र रोहित असीम सिंह के शव का सोमवार को बेंगलुरु में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अस्थि मंगलवार को बनारस स्थित गंगा नदी में प्रवाहित कर दी गयी. हरेंद्र सिंह ने आशंका जतायी है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2019 9:41 AM
जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पूर्व प्रेस सलाहकार हरेंद्र सिंह के पुत्र रोहित असीम सिंह के शव का सोमवार को बेंगलुरु में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अस्थि मंगलवार को बनारस स्थित गंगा नदी में प्रवाहित कर दी गयी.
हरेंद्र सिंह ने आशंका जतायी है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. हरेंद्र सिंह ने स्थानीय पुलिस से पूरे मामले की जांच की मांग की है. ज्ञात हो कि घटना के बाद शव को स्थानीय पुलिस ने पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. हरेंद्र सिंह को बेंगलुरु पहुंचने पर पुलिस ने शव की स्थिति की वीडियोग्राफी दिखायी. हरेंद्र सिंह ने बताया कि रोहित के जबड़े पर रस्सी बंधी हुई थी और उसका शव पंखे से लटकते हुए जमीन से सटा हुआ था.
रस्सी पंखे के दो ब्लेड के सहारे बंधी हुई थी और ब्लेड डैमेज तक नहीं हुआ था. रोहित लंबे कद का था. उसके वजन से पंखे का ब्लेड टेढ़ा या डैमेज होना चाहिए. इन बिंदुओं को चिह्नित करने के बाद परिवार वालों ने रोहित की हत्या की आशंका जतायी है. बेंगलुरु से परिवार बुधवार को रांची पहुंच जायेगा. आगे का कर्म रांची स्थित कांके वाले मकान से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version