रांची : खुले में डंप कूड़े में लगायी आग, धुएं से लोग परेशान

रांची : वार्ड नंबर 40 के जगन्नाथपुर मंदिर के पास नगर निगम द्वारा खुले में कचरा को डंप किया जाता है. निगम के कूड़ा वाहन धुर्वा, एचइसी सहित आसपास के इलाकों से कूड़ा का कलेक्शन कर यहीं पर लाकर डंप करते हैं. इस कारण यहां कचरे का अंबार लग गया है. मंगलवार को इस कचरे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2019 1:01 AM
रांची : वार्ड नंबर 40 के जगन्नाथपुर मंदिर के पास नगर निगम द्वारा खुले में कचरा को डंप किया जाता है. निगम के कूड़ा वाहन धुर्वा, एचइसी सहित आसपास के इलाकों से कूड़ा का कलेक्शन कर यहीं पर लाकर डंप करते हैं. इस कारण यहां कचरे का अंबार लग गया है. मंगलवार को इस कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी. इस कारण शाम तक इससे धुआं उठता रहा. अत्यधिक धुआं निकलने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी हुई. इससे लोगों ने निगम के प्रति रोष जताया़
यहां कूड़ा डंप नहीं करने की मांग : खुले में कूड़ा को डंप किये जाने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जतायी है. लोगों का कहना है कि नगर निगम जहां-तहां कूड़ा डंप कर छोड़ दे रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. डंप किये गये कूड़े का उठाव नहीं होने से इससे बदबू उठती है. इस कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है़ इसलिए निगम इस कचरे को उठाकर झिरी ले जाये.

Next Article

Exit mobile version