झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : गठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा आज, बोले हेमंत- 42 से अधिक सीटों पर लड़ेगा झामुमो

रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्रीय कार्यकारिणी ने महागठबंधन में चुनाव लड़ने की सहमति प्रदान कर दी है. महागठबंधन में झामुमो 42 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगाश्री सोरेन बुधवार को झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2019 1:48 AM
रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्रीय कार्यकारिणी ने महागठबंधन में चुनाव लड़ने की सहमति प्रदान कर दी है. महागठबंधन में झामुमो 42 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगाश्री सोरेन बुधवार को झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महागठबंधन का स्वरूप तय हो चुका है. गुरुवार को इसकी घोषणा की जायेगी. झामुमो आठ नवंबर को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष में बैठे लोगों को बेहतर समीकरण बनाने की जरूरत है.
झाविमो से कई बार संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हुई : हेमंत सोरेन ने कहा कि कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. काफी प्रयास के बावजूद झाविमो से बातचीत नहीं हो पायी. वामदलों के साथ भी बातचीत चल रही थी, परंतु उसने भी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. यह पूछे जाने पर कि महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा? श्री सोरेन ने कहा : किसी भी व्यवस्था के लिए नेतृत्व अहम है. झामुमो नेतृत्व देगा.