नामकुम : सावना लकड़ा की पत्नी ने जतायी इच्छा

नामकुम : खिजरी के पूर्व विधायक स्व. सावना लकड़ा की पत्नी सीता लकड़ा खिजरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसे लेकर सीता लकड़ा ने गुरुवार को कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा को बायोडाटा सौंपा है. सीता लकड़ा ने कहा कि सावना बाबा ने खिजरी के विकास के लिए कई कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 9:01 AM

नामकुम : खिजरी के पूर्व विधायक स्व. सावना लकड़ा की पत्नी सीता लकड़ा खिजरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसे लेकर सीता लकड़ा ने गुरुवार को कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा को बायोडाटा सौंपा है. सीता लकड़ा ने कहा कि सावना बाबा ने खिजरी के विकास के लिए कई कार्य किये हैं. उनके अधूरे सपने को जनता के सहयोग से पूरा करना है.