Jharkhand : पुलिस मुख्यालय में हाइ लेवल मीटिंग, डीजीपी केएन चौबे ने विधि-व्यवस्था पर दिये कई निर्देश
रांची : झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में एक हाइ लेवल मीटिंग की. इसमें डीजीपी केएन चौबे ने राज्यभर के सभी रेंज के आइजी, डीआइजी और जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ बैठक की. इसमें राज्य में नक्सल गतिविधियों, नक्सलियों के खिलाफ अभियान, नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई की समीक्षा […]
रांची : झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में एक हाइ लेवल मीटिंग की. इसमें डीजीपी केएन चौबे ने राज्यभर के सभी रेंज के आइजी, डीआइजी और जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ बैठक की. इसमें राज्य में नक्सल गतिविधियों, नक्सलियों के खिलाफ अभियान, नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई की समीक्षा की.
इस दौरान डीजीपी ने एसपी से जाना कि सुपरविजन रिपोर्ट निकलने के बाद एसपी ने कितने मामले में रिपोर्ट 2 निकाला है. एसपी के रिपोर्ट 2 नहीं निकालने की वजह से कितने मामले अब भी लंबित हैं. डीजीपी ने यह भी जानना चाहा कि सक्रिय अपराधियों के खिलाफ एसपी ने क्या कार्रवाई की है.
समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी ने राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर एसएसपी व एसपी को कई दिशा-निर्देश दिये. डीआइजी को इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा. आगामी दीपावली और महापर्व छठ के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम की उन्होंने समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिये. बैठक में पुलिस मुख्यालय के एडीजी रैंक के अधिकारियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के भी कई अधिकारी मौजूद थे.
