रांची : दीपावली व छठ पर ट्रेनों में विशेष चौकसी का निर्देश

रांची : दीपावली व छठ को देखते हुए ट्रेनों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होगी. रांची से खुलनेवाली मौर्य एक्सप्रेस, जयनगर एक्सप्रेस, राजधानी व जन शताब्दी सहित अन्य ट्रेनों के अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 8:48 AM
रांची : दीपावली व छठ को देखते हुए ट्रेनों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होगी.
रांची से खुलनेवाली मौर्य एक्सप्रेस, जयनगर एक्सप्रेस, राजधानी व जन शताब्दी सहित अन्य ट्रेनों के अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. महिला पुलिस बल की भी तैनात रहेगी, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. यात्रियों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर सुरक्षा संबंधी उदघोषणा भी की जायेगी.
पूर्व मध्य रेलवे के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा ने सभी मंडल के सुरक्षा आयुक्तों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था को सुनिश्चित किये जाने सहित अन्य बिंदुअों पर चर्चा की. राजकीय रेल पुलिस, रेल प्रशासन व जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version