रांची : दवा एजेंसी से 3.45 लाख व 80 हजार के सामान की चोरी

कुछ दूरी पर खड़ी पीसीआर को भनक तक नहीं लगी रांची : सिविल कोर्ट के समीप काली बाबू स्ट्रीट स्थित राजधानी ड्रग एजेंसी में 19 अक्तूबर की रात करीब ढाई बजे शटर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी चोरों ने अलमारी में रखे 3़ 45 लाख रुपये व 80 हजार की दवा की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2019 8:08 AM
कुछ दूरी पर खड़ी पीसीआर को भनक तक नहीं लगी
रांची : सिविल कोर्ट के समीप काली बाबू स्ट्रीट स्थित राजधानी ड्रग एजेंसी में 19 अक्तूबर की रात करीब ढाई बजे शटर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी
चोरों ने अलमारी में रखे 3़ 45 लाख रुपये व 80 हजार की दवा की चोरी कर ली, जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर पीसीआर-1 खड़ी थी़ चोरी की जानकारी मिलने के बाद एजेंसी के संचालक जितेंद्र कुमार ने सबसे पहले पीसीआर को जानकारी दी. पीसीआर के पुलिसकर्मियों ने छानबीन की़ इस संबंध में एजेंसी के संचालक जितेंद्र कुमार ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
रात नौ बजे दुकान बंद कर चले गये थे: जितेंद्र ने प्राथमिकी मेें लिखा है कि उनकी दुकान व मकान एक ही बिल्डिंग में है़ नीचे दुकान है और ऊपर में मकान है़ रोजाना की तरह 19 अक्तूबर की रात नौ बजे वह दुकान बंद कर सेवा सदन स्थित अमृत मेडिकल हॉल गये थे
वहां से रात दो से ढाई के बीच लौटे तो देखा कि दुकान की शटर का एक तरफ का ताला टूटा हुआ है और शटर थोड़ा से उठा हुआ है़ शक होने पर शटर काे उठाया तो देखा कि काउंटर को अंदर की तरफ धकेल दिया गया था और अलमारी में रखे 3़ 45 लाख रुपये नकद व करीब 80 हजार रुपये की दवा गायब थी. चेक करने पर पता चला कि चोर कीमती दवा ही ले गये है़ं ऐसा प्रतीत होता है कि दवा की जानकारी रखनेवालों ने ही चोरी की है़ इधर, रात में पीसीआर को सूचना दिये जाने पर पीसीआर के पुलिसकर्मियों ने कोतवाली की गश्ती दल को सूचना दी.
गश्ती दल की पुलिस पहुंची और रात में ही छानबीन की़ इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला चोरी का नहीं लग रहा है. क्याेंकि शटर देख कर लगता नहीं है कि इस तरह से चोरी की जा सकती है़ हो सकता है बीमा क्लेम के लिए इस तरह की कहानी बनायी गयी है़ फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version