रांची : जू में एक साथ 106 लोग गाड़ी से घूम सकेंगे

रांची : ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जू में अब एक साथ 106 लोग बैटरी गाड़ी का मजा ले सकेंगे. जू में सात नये बैटरी चलित वाहन लाये गये हैं. इससे पूर्व चार वाहन थे. सात वाहन में तीन 10 सीटर और चार छह-छह सीटर वाहन हैं. इससे पूर्व चार 10-10 सीटर वाहन थे. इन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2019 1:03 AM
रांची : ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जू में अब एक साथ 106 लोग बैटरी गाड़ी का मजा ले सकेंगे. जू में सात नये बैटरी चलित वाहन लाये गये हैं. इससे पूर्व चार वाहन थे. सात वाहन में तीन 10 सीटर और चार छह-छह सीटर वाहन हैं. इससे पूर्व चार 10-10 सीटर वाहन थे. इन वाहनों को वन विभाग के पीसीसीएफ (हॉफ) डॉ संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जू में अब कुल 11 बैटरी संचालित वाहन हो गये हैं.जू में करीब पांच किलोमीटर घूमना पड़ता है. प्रति व्यक्ति 40 रुपये की दर से वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. पहले दिन दर्शकों को मुफ्त राइडिंग की सुविधा दी गयी. इस मौके पर पीसीसीएफ वन्य प्राणी पीके वर्मा, जू के निदेशक डी वेंकटेश्वरलू, पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version