रांची : तीसरे दिन भी बंद रही जोमैटो की डिलिवरी

रांची : कमीशन घटाने के विरोध मे जोमैटो ब्वॉय की हड़ताल जारी है. तीसरे दिन गुरुवार को भी शहर में फूड डिलिवरी नहीं हुई. जोमैटो ब्वॉय ने कहा कि कोतवाली थाना में कंपनी के एरिया मैनेजर के खिलाफ एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया है. लगभग 110 कर्मियों ने हस्ताक्षर किया है. इसके बाद उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 6:50 AM
रांची : कमीशन घटाने के विरोध मे जोमैटो ब्वॉय की हड़ताल जारी है. तीसरे दिन गुरुवार को भी शहर में फूड डिलिवरी नहीं हुई. जोमैटो ब्वॉय ने कहा कि कोतवाली थाना में कंपनी के एरिया मैनेजर के खिलाफ एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया है. लगभग 110 कर्मियों ने हस्ताक्षर किया है.
इसके बाद उन्होंने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से भी मुलाकात की. हड़ताल के कारण दिन भर कोई भी डिलिवरी नहीं हुई. कंपनी का कार्यालय भी बंद रहा. हालांकि कंपनी ने कुल छह आॅर्डर लिये थे, लेकिन कर्मियों के दबाव पर इन ऑर्डरों को कैंसल कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version