रांची : हरी सब्जियां थाली से हुईं गायब छूटने लगा है आलू का भी सहारा

प्याज और टमाटर ने पहले से ही कर रखा है परेशान रांची : प्याज और टमाटर की कीमतों ने तो पहले से ही लोगों को परेशान कर रखा था. इधर, हरी सब्जियों की कीमतों में आग लग गयी है. आलम यह है कि बाजार में कोई भी सब्जी 30 रुपये प्रति किलो से नीचे नहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2019 6:53 AM
प्याज और टमाटर ने पहले से ही कर रखा है परेशान
रांची : प्याज और टमाटर की कीमतों ने तो पहले से ही लोगों को परेशान कर रखा था. इधर, हरी सब्जियों की कीमतों में आग लग गयी है. आलम यह है कि बाजार में कोई भी सब्जी 30 रुपये प्रति किलो से नीचे नहीं मिल रही है.
वहीं, आलू की कीमत भी तेजी से ऊपर बढ़ रही है. नतीजतन हरी सब्जी लोगों की थाली से मानो गायब ही हो गयी है. ऐसे में हर घर की रसोई में सब्जियों के विकल्प पर काम होने लगा है. सामान्य लोगों से घरों में सब्जियों की जगह सोयाबीन बरी, चना, मटर आदि ने ली है.
सब्जी विक्रेताओं की मानें, तो एक महीने तक यही स्थिति रहनेवाली है. थोक मंडी में भी सब्जियों की कमी है. इस कारण बाजार में सब्जियों की उपलब्धता कम है. धान कटनी होने के बाद ही नयी सब्जी बाजार में आ पायेगी. उसके बाद ही बाजार में सब्जियों की कीमत कम हो सकेगी. पिठोरिया के किसान नकुल महतो ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान हुई बारिश के कारण लत्तरवाली सब्जियों को नुकसान हो गया है. इस कारण नयी सब्जी बाजार में कम आ रही है. स्थिति सुधरने में 20-25 दिन लगेंगे.
क्या कहते हैं व्यापारी
रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने बताया कि आलू-प्याज कीमत में सुधार होने की उम्मीद है. थोक मंडी में 35 से 38 रुपये के आसपास है. आलू की कीमत 12 से लेकर 25 रुपये तक है. अभी कीमत स्थिर है. इसके अभी गिरने से उठने की उम्मीद नहीं है. आलू कीमत ऊपर-नीचे हो रही है.
सब्जी कीमत
आलू (पुराना) 16-20
आलू (नया) 30-35
प्याज 45-55
फूलगोभी 50-60
पत्ता गोभी 30-40
परवल (लोकल) 40-45
परवल (पटना) 50-60
बोदी 50-60
फ्रेंचबीन 60-80
टमाटर 50-60
लहसून 200-240
सब्जी कीमत
धनिया पत्ता 80-100
कद्दू 35-40
हरी मिर्च 50-60
ओल 40-50
कच्चू 20-30
भिंडी 45-60
करेला 60-65
खकसी 50-60
कोहड़ा 25-30
केला (सब्जी) 30-35
नीबू 10 (दो पीस)

Next Article

Exit mobile version