रांची : विचाराधीन कैदियों को मतदान का अधिकार मिले

रांची : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे से मिला. उन्हें ज्ञापन सौंपा गया.ज्ञापन की प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त को भी भेजी गयी है. इसमें कहा गया है कि झारखंड की जेलों में बंद 25000 विचाराधीन कैदियों को विधानसभा चुनाव में मतदान का अधिकार दिया जाये. ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 9:05 AM
रांची : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे से मिला. उन्हें ज्ञापन सौंपा गया.ज्ञापन की प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त को भी भेजी गयी है. इसमें कहा गया है कि झारखंड की जेलों में बंद 25000 विचाराधीन कैदियों को विधानसभा चुनाव में मतदान का अधिकार दिया जाये.
ज्ञापन देनेवालों में अरिवंद कुमार सिंह, शिव कुमार शर्मा, सुधीर श्रीवास्तव शामिल थे. अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि विचाराधीन कैदी चुनाव लड़ सकता है, विधानसभा/लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है, विधानसभा, लोकसभा या राज्यसभा के चुनाव में वोटिंग पर मतदान में हिस्सा ले सकता है, तो चुनाव में मतदान क्यों नहीं कर सकता है.