रांची : कुरमी हित के लिए राजनीतिक विकल्प तैयार करना जरूरी
कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा ने दिखायी एकता रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को सेलिब्रेशन हाॅल करमटोली में हुआ. अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार और संचालन केंद्रीय कोषाध्यक्ष सखीचंद महतो ने किया. सम्मेलन में प्रदेश की विभिन्न पंचायतों से हजारों की संख्या में पंचायत स्तर के प्रतिनिधि शामिल हुए. सम्मेलन […]
कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा ने दिखायी एकता
रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को सेलिब्रेशन हाॅल करमटोली में हुआ. अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार और संचालन केंद्रीय कोषाध्यक्ष सखीचंद महतो ने किया. सम्मेलन में प्रदेश की विभिन्न पंचायतों से हजारों की संख्या में पंचायत स्तर के प्रतिनिधि शामिल हुए.
सम्मेलन में कुरमी/कुड़मी(महतो) को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने, समाज की भाषा संस्कृति और राज्य की वर्तमान राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गयी.
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि कुरमी समाज कई वर्षों से कुरमी/कुड़मी(महतो) जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन, रैली और सम्मेलन कर रहा है, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण आज तक यह मांग पूरी नहीं हुई.
आज तक केंद्र व राज्य में जिसकी भी सरकार बनी, सभी ने समाज को ठगने का काम किया. कुरमी हित के नया राजनीतिक विकल्प देना जरूरी है. केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधकर आगामी विधानसभा चुनाव में दमदार उपस्थिति दर्ज करानी है तथा बिनोद बिहारी महतो व शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनाना है.
कुड़मी सेना (टोटेमिक) के अध्यक्ष लालटु महतो ने कहा कि समाज की कुरीतियों को हटाने के साथ-साथ समाज को भी आगे बढ़ाने का संकल्प लेने की जरूरत है, तभी समाज आगे बढ़ेगा. केंद्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश महतो ने कहा कि राज्य के कुरमियों की जमीन को सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर भू-माफिया, नौकरशाह, मंत्री, विधायक और सांसद के द्वारा छीना जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
बैठक में राजेंद्र महतो, राजेश महतो, रचिया महतो, दीपक महतो, रूपलाल महतो, महेंद्र महतो, राजकुमार महतो, सुषमा देवी,वीरेंद्र महतो, श्रीनाथ महतो, मोहन महतो, गौरीशंकर महतो, सोनालाल महतो, संजय महतो, नंदलाल महतो, नरेश महतो, ललित महतो आदि लोग उपस्थित थे.
