फर्जी हस्ताक्षर कर विभागीय पैसा गबन करने का आरोप : आइजी के पैसे उनके सचिव ने ही उड़ाये

रांची : सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाठकर का फर्जी हस्ताक्षर कर विभागीय पैसा गबन करने के आरोप में उनके ही निजी सचिव रहे असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार के खिलाफ नगड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें संतोष पर 19.50 लाख रुपये गबन करने का अारोप लगाया गया है़ केस के आइओ मनोज कुमार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2019 5:59 AM
रांची : सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाठकर का फर्जी हस्ताक्षर कर विभागीय पैसा गबन करने के आरोप में उनके ही निजी सचिव रहे असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार के खिलाफ नगड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें संतोष पर 19.50 लाख रुपये गबन करने का अारोप लगाया गया है़
केस के आइओ मनोज कुमार ने संतोष के आवास का सर्च वारंट हासिल किया है़ इस संबंध में सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाठकर से संपर्क की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. पुलिस ने कोर्ट में कहा है कि आरोपी धुर्वा सेक्टर-दो स्थित रशियन हॉस्टल के समीप आवास संख्या सीडी-714 में रहता है़
वहां सर्च करने पर कई साक्ष्य और रकम मिल सकते हैं. वर्तमान में संतोष असम के जोरहाट में पदस्थापित है. दो माह पहले रांची से तबादला हुआ है. संतोष पर चेक बुक गायब कर फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध निकासी करने का आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version