अरुण जेटली के निधन पर दही-हांडी प्रतियोगिता स्थगित

रांची : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति ने शनिवार को दही-हांडी प्रतियोगिता स्थगित कर दी. अब यह प्रतियोगिता रविवार को शाम छह बजे से आयोजित की जायेगी. समिति ने प्रतियोगिता स्थगित करने के पीछे का कारण पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन बताया. साथ ही आयोजन मंच पर शोकसभा की गयी. नगर विकास मंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 25, 2019 1:46 AM

रांची : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति ने शनिवार को दही-हांडी प्रतियोगिता स्थगित कर दी. अब यह प्रतियोगिता रविवार को शाम छह बजे से आयोजित की जायेगी. समिति ने प्रतियोगिता स्थगित करने के पीछे का कारण पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन बताया. साथ ही आयोजन मंच पर शोकसभा की गयी.

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद संजय सेठ समेत समिति के सदस्यों ने अरुण जेटली की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. समिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ने बताया कि रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता शाम छह बजे से शुरू होगी.
इसके साथ ही भजन संध्या व नृत्य नाटिका के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी होंगे. प्रमोद सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले गोविंदाओं का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. प्रतियोगिता में वे ही शामिल होंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था. मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अजय मारू, मुकेश काबरा, रमेन्द्र कुमार, संजय जायसवाल, विजय ओझा, नीरज चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version