रांची : एचइसी के क्वार्टर का छज्जा गिरा, मजदूर बाल-बाल बचे

रांची : एचइसी आवासीय परिसर स्थित क्वार्टर नंबर एएन-187 की सीढ़ी का छज्जा गुरुवार दोपहर 1:00 बजे अचानक गिर गया. एचइसी के नगर प्रशासन विभाग ने 11 जुलाई ही यह क्वार्टर कर्मचारी बुधू उरांव को आवंटित किया है. लेकिन, अब तक वे इस क्वार्टर में शिफ्ट नहीं हुए हैं, क्योंकि फिलहाल इसमें मरम्मत का काम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2019 9:25 AM
रांची : एचइसी आवासीय परिसर स्थित क्वार्टर नंबर एएन-187 की सीढ़ी का छज्जा गुरुवार दोपहर 1:00 बजे अचानक गिर गया. एचइसी के नगर प्रशासन विभाग ने 11 जुलाई ही यह क्वार्टर कर्मचारी बुधू उरांव को आवंटित किया है. लेकिन, अब तक वे इस क्वार्टर में शिफ्ट नहीं हुए हैं, क्योंकि फिलहाल इसमें मरम्मत का काम चल रहा है.
श्री उरांव ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय मरम्मत में लगे मजदूर खाना खाने गये हुए थे, इसलिए हादसे में किसी को चोट नहीं आयी. उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि वे अब तक इस मकान में शिफ्ट नहीं हुए हैं. अगर वे मरम्मत से पहले परिवार समेत यहां आ गये होते और इस तरह का हादसा हुआ होता, तो कुछ भी हो सकता था.
उन्होंने कहा कि एचइसी के आवास 60 वर्ष पुराने हो गये हैं और मरम्मत के अभाव में जर्जर स्थिति में है. उन्होंने प्रबंधन से प्राथमिकता के आधार पर आवास की मरम्मत कर आवंटन करने की बात कही. गौरतलब है कि पिछले दिनों धुर्वा एक आवास का चाहरदीवारी गिरने से एक बच्ची घायल हो गयी थी. इस संबंध में एचइसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय कंठ ने बताया कि मरम्मत के दौरान छज्जा गिर गया है. इसकी जांच करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version