रांची : सब्जी विक्रेता महिला को कट्टा दिखा धमकाने वाले को पकड़ा, एक फरार

बूटी मोड़ में सूचना पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई रांची : बूटी मोड़ में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी एएसआइ प्रभात रंजन सिंह, राकेश कुमार व रणधीर कुमार भारती ने एक सब्जी विक्रेता महिला को कट्टा दिखा कर धमका रहे दो युवकों में से एक युवक मो इमरान को कट्टा के साथ पकड़ा. जबकि उसका साथी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2019 6:37 AM
बूटी मोड़ में सूचना पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
रांची : बूटी मोड़ में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी एएसआइ प्रभात रंजन सिंह, राकेश कुमार व रणधीर कुमार भारती ने एक सब्जी विक्रेता महिला को कट्टा दिखा कर धमका रहे दो युवकों में से एक युवक मो इमरान को कट्टा के साथ पकड़ा.
जबकि उसका साथी मो आदिल भागने में सफल रहा. हथियार के साथ पकड़े गये युवक को ट्रैफिक पुलिस ने सदर पुलिस को सौंप दिया. हथियार के साथ युवक को पकड़ने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को प्रभारी ट्रैफिक एसपी हरिलाल चौहान ने पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है़
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम चार बजे दोनों युवक बूटी मोड़ स्थित सब्जी बाजार पहुंचे थे. वे लोग किसी बात को लेकर सब्जी बाजार में एक युवक को धमका रहे थे. वहां सब्जी बेच रही महिला ने जब बीच-बचाव करना चाहा, तो मो इमरान ने हथियार निकाल लिया और सब्जी बेचने वाली महिला को धमकी देने लगा. तब महिला ने इसकी सूचना बूटी मोड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और युवक मो इमरान को पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version