रांची : 15 से रांची और भागलपुर के बीच चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन

रांची : सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए रांची से भागलपुर के बीच सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी. जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से सात अगस्त तक रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल (08611) प्रत्येक सोमवार और बुधवार को रात 10:00 बजे रांची से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 1:14 AM

रांची : सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए रांची से भागलपुर के बीच सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी. जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से सात अगस्त तक रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल (08611) प्रत्येक सोमवार और बुधवार को रात 10:00 बजे रांची से रवाना होगी.

यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 16 जुलाई से आठ अगस्त तक भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (08612) प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को भागलपुर से दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन तड़के 4:00 बजे रांची पहुंचेगी. इस श्रावणी मेला स्पेशल में शयनयान श्रेणी के सात कोच, सामान्य श्रेणी के छह एवं एसएलआर के दो कोच रहेंगे.
पावर ब्लॉक के कारण कल रद्द रहेगी हटिया-टाटानगर
रांची. चक्रधरपुर डिवीजन के आदित्यपुर-टाटानगर लाइन में 14 जुलाई को 3:30 घंटे का पावर ब्लॉक लिया जायेगा. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक लिये जानेवाले इस पावर ब्लॉक के दौरान रोड ओवरब्रिज बनाया जायेगा. इस दौरान हटिया-टाटानगर, बड़काकाना-टाटानगर-बड़काकाना पैसेंजर, टाटानगर-चकुलिया पैसेंजर रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version