रांची : जेपीएससी मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुचारु रूप से चल रहा है. हालांकि रिजल्ट का प्रकाशन हाइकोर्ट के निर्देश के बाद ही हो सकेगा. आयोग परिसर में दो बड़े हॉल में पूरी सतर्कता व निगरानी से मूल्यांकन कार्य चल रहा है. प्रथम पत्र के मूल्यांकन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 12, 2019 8:55 AM
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुचारु रूप से चल रहा है. हालांकि रिजल्ट का प्रकाशन हाइकोर्ट के निर्देश के बाद ही हो सकेगा. आयोग परिसर में दो बड़े हॉल में पूरी सतर्कता व निगरानी से मूल्यांकन कार्य चल रहा है.
प्रथम पत्र के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया है. अन्य विषयों का मूल्यांकन चल रहा है. मूल्यांकन के लिए देश भर से अलग-अलग विषयों के शिक्षकों को बुलाया गया है. दो विषयों में कम शिक्षक रहने से मूल्यांकन कार्य धीमा चल रहा है. 326 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से एक फरवरी 2019 तक ली गयी थी. इसमें 27,500 उम्मीदवार शामिल हुए थे. हालांकि पीटी में संशोधित रिजल्ट के आधार पर 34,634 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version