रांची : सुरेंद्रनाथ स्कूल की बस में शॉर्ट सर्किट से निकलने लगा धुआं

चालक ने एसएसपी आवास के पास बस रोक कर बच्चों को उतारा, सभी सुरक्षित दूसरी बस से बच्चों को भेजा गया घर, बस में नहीं था फायर फाइटिंग उपकरण रांची : सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल की बस (जेएच-01एवी-9727) में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे शॉर्ट सर्किट के कारण स्टेयरिंग के पास से धुआं निकलने लगा. चालक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 12, 2019 7:43 AM

चालक ने एसएसपी आवास के पास बस रोक कर बच्चों को उतारा, सभी सुरक्षित

दूसरी बस से बच्चों को भेजा गया घर, बस में नहीं था फायर फाइटिंग उपकरण

रांची : सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल की बस (जेएच-01एवी-9727) में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे शॉर्ट सर्किट के कारण स्टेयरिंग के पास से धुआं निकलने लगा. चालक ने एहतियात के तौर पर रांची एसएसपी आवास के पास बस को रोक दिया. इसके बाद बच्चों को जल्दी से बस से उतारा गया.

इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. छुट्टी के बाद चालक बच्चों से भरी बस को लेकर दीपाटोली से रातू रोड की ओर जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. जहां से धुआं निकल रहा था, वहां के तार को चालक ने अलग कर दिया. इसके बाद धुआं निकलना धीरे-धीरे बंद हो गया. जांच में यह बात सामने आयी कि बस में फायर फाइटिंग के उपकरण नहीं थे. बाद में बच्चों को दूसरी बस से भेजा गया़

बस में शॉर्ट सर्किट से हल्का धुआं निकला था. चालक ने एहतियात के तौर पर बच्चों को बस से नीचे उतार दिया. स्कूल प्रबंधन की ओर से दूसरी बस मौके पर भेजी गयी. इस दौरान कई बच्चे अपने घर के लिए निकल गये थे.

-अजय कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी, सुरेंद्रनाथ सेंटनरी स्कूल

मौके का निरीक्षण किया गया है. स्कूल बस में मोटर व्हीकल एक्ट व सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी का अनुपालन नहीं किया गया था. यह लापरवाही है.स्कूल प्रबंधन को शो कॉज किया जायेगा.

-संजीव कुमार, जिला परिवहन अधिकारी

Next Article

Exit mobile version