रांची : एनडब्ल्यूजीइएल व जीइएल चर्च साथ काम करें

मलार में 100वां ऑटोनॉमी दिवस समारोह आयोजित, हजारों लोग शामिल हुए रांची : हम मसीही एकता की बात सोच रहे है़ं हमारे प्रभु मसीह एक दुनिया में एक ही कलीसिया चाहते हैं, जो प्यार और आशा से भरपूर हो़ विश्वास है कि एनडल्यूजीइएल चर्च और जीइएल चर्च अपने बीच के विभाजन को पाटने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 11, 2019 9:23 AM
मलार में 100वां ऑटोनॉमी दिवस समारोह आयोजित, हजारों लोग शामिल हुए
रांची : हम मसीही एकता की बात सोच रहे है़ं हमारे प्रभु मसीह एक दुनिया में एक ही कलीसिया चाहते हैं, जो प्यार और आशा से भरपूर हो़ विश्वास है कि एनडल्यूजीइएल चर्च और जीइएल चर्च अपने बीच के विभाजन को पाटने की कोशिश करेंगे. यह बात गोस्सनर मिशन जर्मनी के डिप्टी चेयरमैन डॉ हेल्मट क्रिश्चियन ने कही. वह एनडब्ल्यूजीइएल चर्च द्वारा नवीन डोमन थियोलॉजिकल कॉलेज, मलार में बुधवार को आयोजित 100वें ऑटोनॉमी दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़
मौके पर जुबली स्मारक का अनावरण हुआ. साथ ही जुबली स्मारिका और मेरी जिरार्ड की पुस्तक एमंग द ऑरिजिनल ड्वेलर्स: रिमेंबरिंग फरदीनंद हान पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ़ कार्यक्रम में जीइएल चर्च के मॉडरेटर बिशप जोहन डांग, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा, आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, सोमा भाटकर और जर्मनी से आये कई अतिथि मौजूद थे़ समारोह में दस राज्य के हजारों मसीही विश्वासी शामिल हुए़
जीइएल चर्च में भी हुए कई कार्यक्रम
आॅटोनॉमी दिवस पर जीइएल क्राइस्ट चर्च, रांची में भी कई कार्यक्रम हुए़ शुरुआत धन्यवादी प्रार्थना से हुई, जिसमें बिशप जॉनसन लकड़ा ने संदेश दिया़ गोस्सनर मध्य विद्यालय में जीइएल चर्च के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की खेलकूद प्रतियोगिता हुई, शाम को कार्यक्रम भी हुए़

Next Article

Exit mobile version