रांची : थाने में जब्त वाहन बना सब्जी का गोदाम

रांची : आदमी रोटी की जुगाड़ में कई तरकीबें अपनाता है. इस तस्वीर में सब्जी बेचनेवालों ने जिन वाहनों को अपना गोदाम बना रखा है, वे चुटिया थाने द्वारा जब्त किये गये हैं. ये वाहन महीनों से सड़क किनारे पड़े हुए हैं. यहीं पर सब्जी की दुकान भी लगती है. कम जगह होने के चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 5:21 AM
रांची : आदमी रोटी की जुगाड़ में कई तरकीबें अपनाता है. इस तस्वीर में सब्जी बेचनेवालों ने जिन वाहनों को अपना गोदाम बना रखा है, वे चुटिया थाने द्वारा जब्त किये गये हैं. ये वाहन महीनों से सड़क किनारे पड़े हुए हैं. यहीं पर सब्जी की दुकान भी लगती है. कम जगह होने के चलते इन दुकानदारों ने तरकीब निकाली और इन वाहनों को ही अपना गोदाम बना लिया.