1000 रुपये की चोरी का आरोप लगा तो 12 साल की बच्ची ने लगा ली फांसी

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुर बस्ती में पड़ोसी लीटू महतो द्वारा 1000 रुपये की चोरी का आरोप लगाने पर 12 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्ची ने फांसी लगायी है या कुछ और मामला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2019 2:33 AM

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुर बस्ती में पड़ोसी लीटू महतो द्वारा 1000 रुपये की चोरी का आरोप लगाने पर 12 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्ची ने फांसी लगायी है या कुछ और मामला है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा़ घटना मंगलवार रात 10:30 बजे की है़

जगन्नाथपुर बस्ती के लीटू महतो के घर में रविवार को 1000 रुपये की चोरी हो गयी थी़ इसकी जानकारी उसने घरवालों को दी. इस पर एक महिला ने कहा कि परिवार के सभी लोग घर से बासी पानी लेकर दुर्गा महारानी की मड़ई में डालें, जो चोरी किया होगा वो मर जायेगा़ घर के सभी लोगों ने सोमवार को मड़ई में पानी डाला़ मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि एक बच्ची ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
चोरी का आरोप लगानेवाले के खिलाफ लोगों में गुस्सा
लोगों का कहना है कि उक्त बच्ची झूला बांध रही थी या फांसी लगायी, यह किसी ने नहीं देखा. पर टोटका के कारण ही उसकी मौत हुई है़ इस घटना के बाद लीटू महतो के खिलाफ मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये़ लोग लीटू महतो पर हमला करना चाह रहे थे. लोगों का कहना था कि उसके घर में चोरी हुई थी़ उसने टोटका किया. इसलिए बच्ची की मौत हो गयी़
लीटू महतो को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है़ धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बच्ची के माता-पिता दोनों काम करने जाते है़ं वह घर मेें रहकर अपने भाई-बहनों की देखरेख करती थी़ कभी-कभी वह लीटू महतो के यहां भी काम करने जाती थी़ लीटू महतो ने बच्ची पर आरोप लगाया होगा़ बच्ची आरोप सहन नहीं कर सकी और उसने आत्महत्या कर ली़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version