सरायकेला मॉब लिंचिंग पर राहुल की टिप्पणी – घटना मानवता पर धब्बा, सत्तासीनों की खामोशी से हैरान

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के सरायकेला में एक युवक की भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किये जाने की घटना को मानवता पर धब्बा करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इस पर केंद्र एवं राज्य सरकार के ताकतवर लोगों की खामोशी हैरान करने वाली है. गांधी ने ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2019 10:05 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के सरायकेला में एक युवक की भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किये जाने की घटना को मानवता पर धब्बा करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इस पर केंद्र एवं राज्य सरकार के ताकतवर लोगों की खामोशी हैरान करने वाली है.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘झारखंड में युवक की बर्बरता से पीट-पीटकर हत्या किया जाना मानवता पर धब्बा है. पुलिस की बर्बरता यह है कि उसने इस घायल लड़के को चार दिन तक अपनी हिरासत में रखा. यह हैरान करने वाला है.’ उन्होंने कहा, ‘हैरान करने वाली बात यह भी है कि भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार के ताकतवर आवाजें खामोश हैं.’

खबरों के मुताबिक, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के घातकीडीह गांव में पिछले दिनों भीड़ ने तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की और उससे ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाये. बाद में इलाज के दौरान अंसारी की मौत हो गयी. इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version