झारखंड स्‍टार्टअप समिट में बोले CM रघुवर- विश्व 21वीं सदी को भारतीय सदी के रूप में जाने

– तकनीक, ज्ञान और विज्ञान से बदल रही दुनिया, इनका उपयोग कर नया इंडिया बनाना है – भारत युवाओं का देश, युवा हमारे अमूल्य मानव संसाधन रांची : तकनीक, ज्ञान और विज्ञान के उपयोग से दुनिया में बदलाव देखने को मिल रहा है. हमें भी इसका भरपूर उपयोग कर नया इंडिया और न्यू झारखंड का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2019 9:39 PM

– तकनीक, ज्ञान और विज्ञान से बदल रही दुनिया, इनका उपयोग कर नया इंडिया बनाना है

– भारत युवाओं का देश, युवा हमारे अमूल्य मानव संसाधन

रांची : तकनीक, ज्ञान और विज्ञान के उपयोग से दुनिया में बदलाव देखने को मिल रहा है. हमें भी इसका भरपूर उपयोग कर नया इंडिया और न्यू झारखंड का निर्माण करना है. हमें मिलकर कुछ अलग करना है क्योंकि 21वीं सदी ज्ञान की सदी है और हम ऐसा करें कि विश्व 21वीं सदी को भारतीय सदी के रूप में जाने. आज के दौर में दुनिया भर में भारत की प्रतिभा बिखरी हुई है. हममें क्षमता है कि हम दुनिया को नयी दिशा दे सकते हैं. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड स्टार्टअप हैकाथन-2019 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही.

युवाओं को स्वस्थ वातावरण सरकार उपलब्ध करायेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप के लिए और युवाओं की सोच को आकार देने के लिए राज्य सरकार स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. यह सरकार की प्राथमिकताओं में है. यही वजह रही कि 2016 में स्टार्टअप पॉलिसी लागू की गयी. युवाओं के नये विचार से उद्यमशीलता की ओर जाना और रोजगार सृजन करना सरकार का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री ने डिग्री लेकर घूम रहे युवाओं को एक दिशा देने के लिए स्टार्टअप पॉलिसी 2015 लागू की ताकि युवा अपने नये आइडिया से दुनिया को चौंका दें. 2015 से पूर्व अगर इस दिशा में कार्य होते तो आज भारत की स्थिति कुछ और होती. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

स्‍टार्टअप से युवा अपनी सोच को मूर्तरूप दे सकेंगे : वर्णवाल

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्टअप पॉलिसी बनायी ताकि युवा अपनी सोच को मूर्तरूप दे सकें. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड में स्टार्टअप के लिए सर्वश्रेष्ठ इकोसिस्टम के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. स्टार्टअप पॉलिसी के तहत युवाओं को उनके नये आइडिया को आकार देने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है. उनके द्वारा शिक्षा ऋण का इंटरेस्ट सरकार वहन करती है. पॉलिसी में ऐसे प्रावधान रखे गये, जिससे युवाओं को उनके नये आइडिया पर कार्य करने में परेशानी ना हो. इस तरह का आयोजन हर वर्ष हो और बच्चे, युवा और समाज को कुछ अलग करने का मौका मिले एवं वे अपने हुनर को मुकाम दे सकें.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखण्ड स्टार्टअप हैकाथन-2019 में बच्चों और युवाओं द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया. रघुवर दास ने इनके द्वारा बनाये गये उत्पाद की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर सचिव आईटी विनय कुमार चौबे, सचिव उद्योग के रविकुमार, निदेशक आईटी उमेश प्रसाद शाह व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version