चालान कटा स्कूटी का,भेज दिया बाइक मालिक के घर
रांची : राजधानी रांची की ट्रैफिक पुलिस कितनी गंभीरता से अपना काम करती है, इसका एक उदाहरण सामने आया है. ट्रैफिक पुलिस ने बिना सही तरीके से नंबर की जांच किये स्कूटी की जगह एक ऐसे बाइक का चालान काट दिया, जो पिछले डेढ़ साल से रांची में है ही नहीं. बाइक डेढ़ साल से […]
रांची : राजधानी रांची की ट्रैफिक पुलिस कितनी गंभीरता से अपना काम करती है, इसका एक उदाहरण सामने आया है. ट्रैफिक पुलिस ने बिना सही तरीके से नंबर की जांच किये स्कूटी की जगह एक ऐसे बाइक का चालान काट दिया, जो पिछले डेढ़ साल से रांची में है ही नहीं. बाइक डेढ़ साल से धनबाद में है.
जेल चौक के पास लगे ट्रैफिक सिग्नल के पास सिग्नल तोड़ने के आरोप में वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने एक स्कूटी को डिटेक्ट किया. मगर ट्रैफिक पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर बिना पूरा नंबर मिलाये एक होंडा ट्विस्टर बाइक का चालान काट दिया और बाइक मालिक के घर चालान भेज दिया़
मगर जब चालान से नंबर और फोटो का मिलान किया गया, तो वाहन मालिक भौचक रह गये. चालान में लगी फोटो में एक स्कूटी दिख रही है, जिसका नंबर जेएच 01 बीए 6674 है. यह नंबर एक स्कूटी की है, जिसके ऑनर का नाम है रंजन प्रसाद. मगर ट्रैफिक पुलिस ने चालान कोकर निवासी अरुनाभ कुमार के नाम से उनके घर भेज दिया है. चालान में वाहन का नंबर अंकित है जेएच 01 BA 674 जो कि पूरा नंबर भी नहीं है.
