रांची रिम्स : सर्जरी विभाग में डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में दो मरीजों को मिली नयी जिंदगी

रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग के डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में दो मरीजों को नयी जिंदगी मिली है. जमशेदपुर के रहनेवाले भगवान यादव (58 वर्षीय) व बिहार के पटना निवासी विजय प्रकाश सिंह (30 वर्षीय) का सफल ऑपरेशन किया गया है. डॉ शीतल मलुआ ने बताया कि भगवान यादव के खाने की नली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 9:09 AM
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग के डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में दो मरीजों को नयी जिंदगी मिली है. जमशेदपुर के रहनेवाले भगवान यादव (58 वर्षीय) व बिहार के पटना निवासी विजय प्रकाश सिंह (30 वर्षीय) का सफल ऑपरेशन किया गया है.
डॉ शीतल मलुआ ने बताया कि भगवान यादव के खाने की नली सिकुड़ गयी थी. इससे मरीज को पानी पीने में भी दिक्कत होती थी. मरीज को बार-बार उल्टी हो जाती थी. मेडिकल की भाषा में इसे अकलेसिया कार्डिया कहा जाता है. ओपीडी में जांच के बाद पता चला कि आंत में संकुचन आ गया है.
वहीं, विजय प्रकाश सिंह को आठ माह पहले हुई सड़क दुर्घटना घायल हो गया था. हादसे में रॉड उसकी बड़ी आंत, छोटी आंत के अलावा अमाशय और पेट के निचले हिस्से की झिल्ली (डायफ्राम) को फाड़ कर बांयी छाती में घुस गया था. इसके कारण मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. पटना में कई अस्पताल मेें चक्कर काटने के बाद इलाज नहीं मिला.
इसके बाद मरीज ओपीडी में आया. आवश्यक जांच के बाद ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया. मरीज का तीन जून को सर्जरी की गयी. ऑपरेशन कर दोनों आंत व अमाशय को छाती से निकालकर पेट के नीचले हिस्से में जोड़ा गया. मरीज की स्थिति अब ठीक है शीघ्र ही उसको छुट्टी दे दी जायेगी.
टीम मेें ये थे शामिल : ऑपरेशन टीम में प्रोफेसर डॉ शीतल मलुवा, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ जेनिथ, डॉ असीम, डॉ नबू, डॉ सुधांशु, डॉ विनीत, डॉ विकास, डॉ कुणाल, डॉ कृति, डॉ कृष्णा व एनेस्थिसिया के डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ तुषार, डॉ प्रियंका व डॉ संजय शामिल थे.