रांची : विधायकों के पाला बदलने का प्लॉट हो रहा है तैयार

रांची : विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों के पाला बदलने का प्लॉट तैयार हो रहा है़ चुनाव से पूर्व विधायक अपना ठिकाना बदल सकते हैं. दलों में सेंधमारी की रणनीति बन रही है. विपक्षी दलों के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. झाविमो के एक विधायक भाजपा में जाने की तैयारी में हैं. झाविमो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 10, 2019 8:38 AM
रांची : विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों के पाला बदलने का प्लॉट तैयार हो रहा है़ चुनाव से पूर्व विधायक अपना ठिकाना बदल सकते हैं. दलों में सेंधमारी की रणनीति बन रही है. विपक्षी दलों के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. झाविमो के एक विधायक भाजपा में जाने की तैयारी में हैं.
झाविमो विधायक की अपनी पार्टी से दूरी बढ़ी है. भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही से उनकी नजदीकी है़श्री शाही ने उनकी मुलाकात भाजपा के आला नेताओं से करायी है़ इधर, पलामू से कांग्रेस के एक विधायक के भाजपा में जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में तेज है़ उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज कर राजनीतिक विरासत बचायी थी़ विधायक को अपने पाला में करने के लिए भाजपा ने गोटी चल दी है़
संताल परगना के एक कांग्रेसी विधायक पर भी भाजपा की नजर है़ हालांकि इस विधायक ने पहली बार चुनाव जीत कर सरकार गठन के समय अपनी पार्टी के प्रति राजनीतिक निष्ठा दिखायी थी़ संताल परगना के ही राजद के एक पूर्व विधायक इधर-उधर करने के हाथ पैर मार रहे है़ं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी के संपर्क में रहे है़ं
पार्टियों में टिकट के दावेदार भी बदलेंगे पाला : विधानसभा चुनाव को लेकर दलों के अंदर कई दावेदार है़ं एक ही सीट से एक ही दल से कई नेता चुनावी तैयारी में है़ं
विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक उठा पटक में ये दावेदार पाला बदलेंगे़ भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और झाविमो में कई नेता ताल ठोंकने की तैयारी में है़ं विधायक व पूर्व विधायक के किसी खास पार्टी में शामिल होने के बाद उस सीट के दूसरे दावेदार अपना ठिकाना बदलेंगे़ पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टियों के दर्जनों नेताओं ने चुनाव के वक्त पाला बदला था़

Next Article

Exit mobile version