झारखंड में एनडीए संग चुनाव नहीं लड़ेगा जदयू

बिहार विस चुनाव : भाजपा के साथ लड़ेगी पार्टी पटना : जदयू ने रविवार को साफ कहा कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. हालांकि, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव पार्टी एनडीए से अलग होकर लड़ेगी. साथ ही पार्टी केंद्र सरकार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 7:56 AM
बिहार विस चुनाव : भाजपा के साथ लड़ेगी पार्टी
पटना : जदयू ने रविवार को साफ कहा कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. हालांकि, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव पार्टी एनडीए से अलग होकर लड़ेगी. साथ ही पार्टी केंद्र सरकार में शामिल नहीं होगी, लेकिन बाहर से समर्थन देना जारी रखेगी.
यह फैसला रविवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हम भाजपा के साथ हैं.
धारा -370, समान नागरिक संहिता और रामजन्म भूमि मामले पर पार्टी अपने स्टैंड पर कायम है. वैसे हम एनडीए के पार्ट हैं और रहेंगे. कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया, जो जदयू को राष्ट्रीय दल का दर्जा दिलाने से संबंधित है. यही वजह है कि चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को पार्टी खुद के दम पर लड़ेगी. साथ ही सभी राज्यों में पार्टी सदस्यता अभियान चलायेगी. 19-20 अक्तूबर को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.