झारखंड के नये डीजीपी कमल नयन चौबे ने पदभार संभाला

रांची : झारखंड के नये पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. बीएसएफ के एडीजी रहे श्री चौबे के सामने राज्य से नक्सलवाद का खात्मा बड़ी चुनौती होगी. 1986 बैच के बिहार कैडर के आइपीएस मूल रूप से बिहार के कैमूर जिला (भभुआ) के रहने वाले हैं. वह बेहद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 8, 2019 1:30 PM

रांची : झारखंड के नये पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. बीएसएफ के एडीजी रहे श्री चौबे के सामने राज्य से नक्सलवाद का खात्मा बड़ी चुनौती होगी. 1986 बैच के बिहार कैडर के आइपीएस मूल रूप से बिहार के कैमूर जिला (भभुआ) के रहने वाले हैं.

वह बेहद तेज-तर्रार पुलिस अफसर हैं. उनकी सेवा अवधि 21 अगस्त, 2021 तक है. श्री चौबे ने डीके पांडेय की जगह ली है, जो 31 मई को ही रिटायर हो गये. डीजीपी की दौड़ में बीएच देशमुख और नीरज सिन्हा भी थे. लेकिन, उच्च स्तर पर केएन चौबे के नाम पर सहमति बनी थी.

Next Article

Exit mobile version