रांची : विश्व धरती और अग्नि सुरक्षा दिवस मनायेगा चेंबर

रांची : चेंबर पर्यावरण सुरक्षा उपसमिति की बैठक सोमवार को चेंबर भवन में चेयरमैन किशन अग्रवाल की अध्यक्षता हुई. उन्होंने कहा कि धरती हम सब की पोषक है. हम इस धरती माता के ऋणी हैं, लेकिन लगातार धरती का शोषण हो रहा है. धरती दर्द से कराह रही है, जिसकी रक्षा हरियाली से ही हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 8:45 AM
रांची : चेंबर पर्यावरण सुरक्षा उपसमिति की बैठक सोमवार को चेंबर भवन में चेयरमैन किशन अग्रवाल की अध्यक्षता हुई. उन्होंने कहा कि धरती हम सब की पोषक है. हम इस धरती माता के ऋणी हैं, लेकिन लगातार धरती का शोषण हो रहा है. धरती दर्द से कराह रही है, जिसकी रक्षा हरियाली से ही हो सकती है. इसके लिए सबको पौधरोपण करना होगा.
गर्मी के कारण हल्की लापरवाही से आग लग जाती है. धूम्रपान के बाद लोग माचिस की तीली इधर-उधर फेंक देते हैं, जिससे करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो जाती है. बैठक में यह फैसला लिया गया है कि विश्व धरती दिवस व अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा, जिसमें लोगों को जागरूक किया जायेगा. व्यापारियों को अपनी दुकान से निकलते समय मेन स्विच को अाॅफ करने की सलाह दी जायेगी. मौके पर मनोज बजाज व प्रमोद सारस्वत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version