धनबाद में पीएन सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया

धनबाद : सोमवार को जिला परिषद मैदान में धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह के नामांकन के बाद अायोजित अामसभा में झामुमो के बागी विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि विपक्षी दलों के महागठबंधन को झारखंड की कोई चिंता नहीं है. यह ठगबंधन है. महागठबंधन खासकर झामुमो को लोकसभा एवं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 8:40 AM
धनबाद : सोमवार को जिला परिषद मैदान में धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह के नामांकन के बाद अायोजित अामसभा में झामुमो के बागी विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि विपक्षी दलों के महागठबंधन को झारखंड की कोई चिंता नहीं है. यह ठगबंधन है.
महागठबंधन खासकर झामुमो को लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जीरो पर अाउट करेंगे. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का नाम लिये बगैर कहा कि झारखंड का सीएम बनने का सपना देखने वाले का सपना पूरा नहीं होगा. झामुमो अपने उद्देश्य से भटक चुका है. यह सोरेन परिवार की पार्टी बन चुकी है.
रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल अनर्गल बातें न करे़ं मांडू से इस्तीफा देकर मैदान में आयें. झामुमाे ने बहुत कम समय में इनको बहुत कुछ दे दिया, इसलिए खुद को बहुत बड़ा समझ रहे हैं. झामुमो ने स्व टेकलाल महतो की विरासत को सम्मान दिया था, लेकिन इन्होंने सब कुछ ताक पर रख दिया. ऐसे लोगों को झारखंड की जनता सबक सिखायेगी.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि आज विरोधी इनको घुमा रहे हैं. लेकिन जब ये कुछ नहीं थे, तो पार्टी ने इनको मंत्री बनाया था. सीनियर विधायक के रहने बावजूद स्व टेकलाल महतो के सम्मान मेें इन्हें बड़ा ओहदा दिया. समय बतायेगा कि झारखंडियों के साथ खिलवाड़ करने वालों का हश्र क्या होता है. समय पर पार्टी उचित कार्रवाई करेगी़

Next Article

Exit mobile version