रांची से दिल्ली के लिए स्पाइस जेट शुरू करेगा विमान सेवा
रांची : स्पाइस जेट रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शीघ्र विमान सेवा शुरू करेगा. इसके लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस के अधिकारियों ने बिरसा मुंडा टर्मिनल बिल्डिंग का भ्रमण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने टिकट काउंटर, चेकिंग-बोडिंग के लिए जगह आदि की भी जानकारी ली. इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन से […]
रांची : स्पाइस जेट रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शीघ्र विमान सेवा शुरू करेगा. इसके लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस के अधिकारियों ने बिरसा मुंडा टर्मिनल बिल्डिंग का भ्रमण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने टिकट काउंटर, चेकिंग-बोडिंग के लिए जगह आदि की भी जानकारी ली. इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन से विमान सेवा शुरू करने की बात कही.
एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि स्पाइस जेट रांची से पहली बार विमान सेवा शुरू करना चाहता है. सर्वप्रथम रांची-दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होगी. इसके बाद अन्य शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया जायेगा. स्पाइस जेट ने विमान सेवा शुरू करने को लेकर डीजीसीए को भी पत्र लिखा है.
अब एक साथ आठ विमान पार्क हो सकेंगे
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में अब एक साथ आठ विमान पार्क होंगे. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग की समस्या खत्म हो जायेगी. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि एप्रोन बन कर तैयार हो गया है. डीजीसीए को पत्र लिख कर ऑपरेशन कार्य शुरू करने की अनुमति मांगी गयी है.
उम्मीद है एक सप्ताह के अंदर इसे चालू किया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि लाेकसभा चुनाव को लेकर एयरपोर्ट में विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. मालूम हो कि एयरपोर्ट में फिलवक्त पांच एप्रोन हैं. ऐसे में एप्रोन खाली होने पर ही एटीसी विमान को लैंड करने की अनुमति देता है.
