चान्हो के जयप्रकाश उरांव को मरणोपरांत शौर्य चक्र

रांची/चान्हो : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए असम राइफल्स के जवान चान्हो के नवाडीह निवासी जयप्रकाश उरांव को मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया. राष्ट्रपति भवन में शहीद जयप्रकाश उरांव की पत्नी संगीता उरांव ने सम्मान ग्रहण किया. इस दौरान फोर्थ बटालियन असम राइफल्स के सूबेदार मेजर विशुन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2019 8:18 AM
रांची/चान्हो : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए असम राइफल्स के जवान चान्हो के नवाडीह निवासी जयप्रकाश उरांव को मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया. राष्ट्रपति भवन में शहीद जयप्रकाश उरांव की पत्नी संगीता उरांव ने सम्मान ग्रहण किया.
इस दौरान फोर्थ बटालियन असम राइफल्स के सूबेदार मेजर विशुन राम, जवान रथबलिश भाई व संजीत कुमार महतो भी मौजूद थे. फोर्थ बटालियन असम राइफल्स के जवान जयप्रकाश उरांव 15 नवंबर 2017 को मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये थे. इससे पहले गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने चार उग्रवादियों को मार गिराया था.
उनके अदम्य साहस व वीरता के कारण उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान करने की घोषणा की गई थी. सम्मान लेने के लिए संगीता उरांव को दिल्ली आमंत्रित किया गया था. सम्मान प्राप्त करने के लिए संगीता उरांव छोटी पुत्री स्मृति उरांव व परिजन महादेव उरांव के साथ 17 मार्च को दिल्ली गयी थी़ं

Next Article

Exit mobile version