लोकसभा चुनाव 2019 : यूपीए पलामू-चतरा को सुलझाने तो एनडीए उम्मीदवारों के चयन में जुटा

रांची : प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है़ यूपीए-एनडीए चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटा है. यूपीए की तसवीर साफ है़ कांग्रेस सात, झामुमो चार, झाविमो दो और राजद के एक सीट पर लड़ने का खाका लगभग तैयार है़ यूपीए में सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2019 8:52 AM
रांची : प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है़ यूपीए-एनडीए चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटा है. यूपीए की तसवीर साफ है़ कांग्रेस सात, झामुमो चार, झाविमो दो और राजद के एक सीट पर लड़ने का खाका लगभग तैयार है़ यूपीए में सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक घोषणा होनी बाकी है़
इधर, दिल्ली की बैठक से झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय व आलमगीर आलम रांची लौट चुके है़ं यूपीए जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है़ जानकारी के अनुसार, यूपीए में चतरा-पलामू को लेकर राजद के साथ थोड़ी जिच है़
कांग्रेस की ओर से चतरा सीट पर दावेदारी की जा रही है़ हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पार्टी के खाते में चतरा सीट की मांग कर रहे है़ं
कांग्रेस के एक आला नेता ने बताया कि पार्टी ने चतरा सीट पर दावेदारी की है़ इस पर चर्चा होनी है़ हजारीबाग सीट को लेकर भी वामदलों के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है़ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एयरपोर्ट पर कहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो चुका है.
इसकी घोषणा शिबू सोरेन की उपस्थिति में होगी़ झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से कहा कि संभव हो तो 19 मार्च को शिबू सोरेन से सहमति लेकर औपचारिक घोषणा करे़ं उधर एनडीए प्रत्याशी चयन में जुट गयी है़ प्रदेश चुनाव समिति में लोकसभा के 13 सीटों पर प्रत्याशी के नामों पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह दिल्ली रवाना हो गये है़
भाजपा नेता राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह सहित पार्टी के केंद्रीय नेता से मिलेंगे और प्रत्याशी के चयन पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version