मुसलमानों को तीन सीटें नहीं मिली तो पांच जगहों से प्रत्याशी उतारेंगे

रांची : झारखंड लोकसभा चुनाव 2019 में मुसलमानों की हिस्सेदारी व भागीदारी विषय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक अमन कम्युनिटी हॉल में हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि महागठबंधन ने राज्य के 47 लाख मुसलमानों को धोखा दिया है. महागठबंधन ने दूसरे स्थान पर आनेवाले प्रत्याशी को टिकट देने की घोषणा की थी, पर गोड्डा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 16, 2019 2:47 AM

रांची : झारखंड लोकसभा चुनाव 2019 में मुसलमानों की हिस्सेदारी व भागीदारी विषय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक अमन कम्युनिटी हॉल में हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि महागठबंधन ने राज्य के 47 लाख मुसलमानों को धोखा दिया है. महागठबंधन ने दूसरे स्थान पर आनेवाले प्रत्याशी को टिकट देने की घोषणा की थी, पर गोड्डा सीट पर अपने सिद्धांत से भटक गयी.

यह निर्णय लिया गया कि यदि महागठबंधन तीन लोक सभा सीटों पर मुसलिम उम्मीदवार नहीं देता, तो तीसरा मोर्चा बना कर गोड्डा, रांची, कोडरमा, धनबाद, लोहरदगा में चुनाव लड़ेंगे. इस तीसरे मोर्चा में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन, मुसलिम लीग, यूएडीएफ और इस महागठबंधन से बाहर की तमाम पार्टियों को शामिल किया जायेगा.
मोहम्मद शाहिद ने कहा कि क्या झारखंड का मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से चुनाव लड़ेगा? आजम अहमद ने कहा कि थर्ड फ्रंट बनाकर चुनाव लड़ा जायेगा़
कार्यक्रम की अध्यक्षता बशीर अहमद ने की. मोहम्मद शाहिद ने इसका संचालन किया. वक्ताओं में नदीम खान, बब्बर जावेद, अख्तर हाजी, इमरान रजा अंसारी, मो लतीफ, मोहम्मद नौशाद, अब्दुल गफ्फार, डॉक्टर एसएस अहमद, हाफिज जुनैद, नवाब चिश्ती, सोनू भाई, इमाम अहमद मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version