रांची : रेलकर्मी की ट्रेन से कट कर मौत

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन हटिया शाखा के अध्यक्ष थे दिनेश भगत रांची : हटिया रेलवे यार्ड में टेक्नीशियन वन के पद पर कार्यरत रेलकर्मी सह दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन हटिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश भगत की ट्रेन से कट कर बीती रात मौत हो गयी. घटना रात 10 बजे के करीब हुई. वे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2019 9:27 AM
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन हटिया शाखा के अध्यक्ष थे दिनेश भगत
रांची : हटिया रेलवे यार्ड में टेक्नीशियन वन के पद पर कार्यरत रेलकर्मी सह दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन हटिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश भगत की ट्रेन से कट कर बीती रात मौत हो गयी. घटना रात 10 बजे के करीब हुई. वे मंगलवार को सेकेंड शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिए हटिया शंटिग यार्ड गये थे.
उनके सहयोगियों ने कहा कि रात नौ बजे तक उन्हें देखा गया. फिर सभी लोग काम पर चले गये. इसके बाद यह घटना घटी. दिनेश भगत के परिवार में पत्नी मधु माला के अलावा बड़ी बेटी खुशबू , छोटी बेटी स्वीटी के अलावा पुत्र अभिषेक भगत है, जो बेंगलुरु में काम करता है.
घटना की सूचना मिलने के बाद वह बुधवार को रांची पहुंचा. जिसके बाद सिठियो घाट पर शाम पांच बजे अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले हटिया रेलवे कॉलोनी स्थित उनके आवास से अंतिम यात्रा निकाली गयी. दिन के तीन बजे उनका शव यूनियन कार्यालय लाया गया. यहां श्रद्धांजलि दी गयी अौर उनके सम्मान में यूनियन का झंडा झुका दिया गया.
शोक सभा में यूनियन के संयुक्त सचिव दीपक कुमार, एस कंडुलना, केके आर्या, अध्यक्ष उपेन मर्दाना, एसएन मंडल, आरपी यादव, अजय राम, प्रमोद, बीके गुप्ता, पवन, सुनील उरांव सहित अन्य उपस्थित थे .
परिजनों ने खोजबीन शुरू की : इससे पहले निर्धारित समय तक हटिया रेलवे कॉलोनी स्थित घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने दिनेश भगत की खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी.
इसके बाद बेटी व पत्नी ने यार्ड में आकर खोजबीन. लेकिन यहां भी जानकारी नहीं मिली. रात 12 बजे के बाद एक कर्मी ने सूचना दी कि ट्रेन से कट कर किसी की मौत हो गयी है. इसके बाद उनकी दोनों बेटी सहित अन्य ने जाकर वहां देखा तो शव की शिनाख्त हो सकी. मालूम हो कि जहां दिनेश भगत की मौत हुई थी, वहां गाड़ियों की शंटिग होती थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दौरान वे इसकी चपेट में आ गये होंगे .
सुबह पहुंचे अधिकारी : रेलकर्मी का शव रात भर पटरी पर पड़ा रहा, जबकि घटना स्थल से महज एक किमी के अंदर मंडल रेलवे के अधिकतर अफसरों का आवास है. लेकिन कोई भी अधिकारी उक्त समय में पहुंचने की हिम्मत जुटा नहीं पाये. सुबह कुछ अधिकारी जरूर पहुंचे. इस संबंध में रेल मंडल के डीआरएम वीके गुप्ता, एडीआरएम से बातचीत की कोशिश की गयी लेकिन उनसे कोई बात नहीं हो सकी.
कई घंटे बाद शुरू हो सकी कागजी प्रक्रिया
इधर, घटना के कई घंटे बाद प्रक्रिया शुरू हुई. बताया जाता है कि रात 12 बजे के बाद कंट्रोल को सूचना दे दी गयी थी. वहां कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण हटिया स्टेशन मास्टर को रात दो बजे के बाद सूचना मिली. इसके बाद जीआरपी, रेलवे पुलिस व मेडिकल टीम वहां गयी. जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. रात होने के कारण शव वहीं पर पड़ा रहा. सुबह नौ बजे के बाद जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज की अौर 10 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया.
अधिकारियों के साथ कोचिंग डिपो में जाकर घटना की जानकारी ली गयी है. घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. रेलवे की अोर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जायेगी.
विजय कुमार गुप्ता, डीआरएम

Next Article

Exit mobile version