रांची : समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान

रांची : झारखंड कुरमी महासभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को बड़गाई में हुई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर गांधी ने कहा कि समाज को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है. अगर हम एकजुट रहें, तो हमारे हक से कोई भी हमें वंचित नहीं कर पायेगा. बैठक में 10 प्रस्ताव पास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 4, 2019 8:54 AM
रांची : झारखंड कुरमी महासभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को बड़गाई में हुई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर गांधी ने कहा कि समाज को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है.
अगर हम एकजुट रहें, तो हमारे हक से कोई भी हमें वंचित नहीं कर पायेगा. बैठक में 10 प्रस्ताव पास किये गये. जिसमें सरकार से झारखंड के टोटेमिक कुरमी/कुड़मी को जल्द से जल्द एसटी में सूचीबद्ध करने की मांग रखी गयी. बड़गाईं स्थित 47 डिसमिल जमीन पर कुरमी भवन बनाने तथा महासभा को सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में कुमेश्वर महतो, डॉ धनंजय कुमार, नवीन कुमार, डॉ भुवनेश्वर महतो, गोपेश्वर सिंह, उमेश महतो, राजेंद्र कांत महतो, रामलाल महतो, सुनील सुमन, मंगल महतो, सकलनाथ महतो आदि उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version