रांची :स्वाइन फ्लू का मरीज सैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती वेंटिलेटर पर रखा गया

रांची :सैमफोर्ड अस्पताल में गुरुवार को स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला को भर्ती कराया गया है. जांच के बाद मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है मरीज का इलाज डॉ डीएसएन राव की देखरेख में चल रहा है. डॉ राव ने बताया कि मरीज की स्थिति काफी नाजुक है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2019 9:32 AM
रांची :सैमफोर्ड अस्पताल में गुरुवार को स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला को भर्ती कराया गया है. जांच के बाद मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है
मरीज का इलाज डॉ डीएसएन राव की देखरेख में चल रहा है. डॉ राव ने बताया कि मरीज की स्थिति काफी नाजुक है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती मरीज का डायलिसिस किया जा रहा है. मरीज को स्वाइन फ्लू की दवा भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि मरीज को एक हफ्ते से सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत थी. यहां भर्ती होने के बाद जांच की गयी.
जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. डॉ राव ने बताया कि अगर किसी को स्वाइन फ्लू का शक हो तो उसे मुंह पर रूमाल रखना चाहिए. ताकि, छींकने और खांसी आने पर स्वाइन फ्लू के वायरस बाहर नहीं आये. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के वायरस उन्हीं अटैक करते हैं, जिनके शरीर के लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.

Next Article

Exit mobile version