रांची : आइएएस की पत्नी का ड्राइवर बिना बेल्ट चला रहा था कार चालान काटने पर डीएसपी ने नहीं मांगी माफी, हुआ तबादला

कैसे करेंगे ड्यूटी? छह माह पहले ही रंजीत लकड़ा काे रांची ट्रैफिक डीएसपी की दी गयी थी जवाबदेही, अब सीआइडी भेजा रांची : रांची के ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा को एक आइएएस ऑफिसर की पत्नी की मौजूदगी के बीच कार चालक पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करना महंगा पड़ा़ गाड़ी में अफसर की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2019 8:19 AM
कैसे करेंगे ड्यूटी? छह माह पहले ही रंजीत लकड़ा काे रांची ट्रैफिक डीएसपी की दी गयी थी जवाबदेही, अब सीआइडी भेजा
रांची : रांची के ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा को एक आइएएस ऑफिसर की पत्नी की मौजूदगी के बीच कार चालक पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करना महंगा पड़ा़ गाड़ी में अफसर की पत्नी बैठी थी और उनका चालक बिना सीट बेल्ट लगाये गाड़ी चला रहा था़
ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. नियम के तहत उनका चालान काट दिया गया. यह आइएएस अफसर को नागवार गुजरा़ डीएसपी रंजीत छह महीने पहले ही ट्रैफिक में आये थे़ शुक्रवार की देर शाम इनको सीआइडी में भेज दिया गया़ तबादले का आदेश भी निकल चुका है़
जानकारी के मुताबिक चार से 10 फरवरी, 2019 तक रांची सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दूसरे दिन यानी पांच फरवरी को उक्त आइएएस अफसर की पत्नी कार से कहीं जा रही थीं. इस क्रम में कचहरी चौक पर कंट्रोल रूम के सामने बिना सीट बेल्ट के मारुति कंपनी की सियाज कार (संख्या जेएच-01सीएफ- 2083) चला रहे ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस ने रोका. वह कार सुनील कुमार के नाम से निबंधित है.
कार के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस ने मांगा, लेकिन चालक के पास लाइसेंस नहीं था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने धारा 177 (सीट बेल्ट नहीं लगाना) व धारा 181(ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होना) को लेकर 600 रुपये का चालान काटा.
मैडम तमतमायी, कहा था: साहेब को बुलाओ : चलान काटे जाने पर कार में बैठीं मैडम तमतमायी़ मैडम ने पूछा : तुम्हारा अफसर कौन है, उसे बुलाओ या नंबर दो. इस पर ट्रैफिक जवान ने कहा : इसमें साहब को क्यों बुलाएं. चालक ने ट्रैफिक नियम का पालन नहीं किया है. इसलिए चालान कटा है.
इससे मैडम गुस्से में आ गयीं. तब तक वहां पर ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा भी पहुंच गये. उन्होंने मैडम से बात की. मैडम ने अपने पति का नाम लेकर डीएसपी को कहा : उनसे बात कर लो, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके पति आइएएस है या किसी विभाग के सचिव हैं. इसके बाद मैडम चली गयीं. डीएसपी अपना काम करते रहे. उधर, मैडम ने पूरे घटनाक्रम को ले डीएसपी की शिकायत आइएएस पति से कर दी.
इसके बाद आइएएस पति ने रांची के पुलिस अफसरों को फोन कर नाराजगी जतायी. यहां के अफसरों ने डीएसपी को समझाया कि जाओ, उक्त अफसर से माफी मांग लो. उधर, चालान की राशि 600 रुपये जमा कर देने की बात भी सामने आयी.
माफी मांगने साहब के दफ्तर गया
डीएसपी अगले ही दिन यानी छह फरवरी को साहब के दफ्तर पहुंचा. पहली और दूसरी चक्कर में मुलाकात नहीं हुई. तीसरी बार में उनसे मिल कर पूरे मामले से अवगत कराया. अनजाने और नहीं पहचानने को लेकर चालान काटने की घटना को लेकर डीएसपी ने उक्त अफसर से माफी भी मांगी, लेकिन साहब का दिल नहीं पसीजा. उल्टे उन्होंने सख्त लहजे में डीएसपी को कहा : तुमने मैडम के साथ बदसलूकी की है.
इसलिए तुम मैडम से माफी मांगों. उस वक्त डीएसपी वापस लौट आये. पर मैडम से माफी मांगने उनके घर नहीं गये. रांची और पुलिस मुख्यालय के कुछ अफसरों ने बीच बचाव की कोशिश की. बावजूद इसके आइएएस अफसर नहीं मानें. अतत: डीएसपी का तबादला हो गया़

Next Article

Exit mobile version